नई दिल्ली,5 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर दौरे के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ अपनी महत्वपूर्ण चर्चा की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की। उन्होंने लिखा, “मेरे दोस्त प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ आज भी चर्चा जारी रही। हमारी बातचीत कौशल, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित रही। हम भारत में भी कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं।”
चर्चा के मुख्य बिंदु
इस उच्चस्तरीय बातचीत में कौशल विकास, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, और औद्योगिक विकास को लेकर गहन चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान सिंगापुर के उन्नत मॉडल को ध्यान में रखते हुए भारत में भी समान प्रगति के प्रयासों को बढ़ावा देने
की दिशा में महत्वपूर्ण संकेत देता है। सिंगापुर का उन्नत ढांचा और प्रभावी विकास नीति भारत के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है, और मोदी सरकार इसे अपने विकास एजेंडे में शामिल कर रही है।
कौशल विकास और प्रौद्योगिकी
प्रधानमंत्री मोदी ने कौशल और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सिंगापुर की प्रगति की सराहना की। उन्होंने इस दिशा में भारत के युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। यह बातचीत भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत साझेदारी को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।


